Site icon NEWZ BUZZ

Best Electric Scooter under 1 Lakh : 1 लाख में सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए

OLA S1X+ : Best Electric Scooter under 1 Lakh

1 लख के बजट में आने वाली बेस्ट EV स्कूटर्स में हम सबसे पहले बात करेंगे OLA S1X+ के बारे में। यह स्कूटर 3 Kwh बैटरी के साथ आती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 151 KM की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है। साथ ही ये स्कूटर 90 Km/h की टॉप स्पीड तक जा सकती है और कंपनी बैटरी पर ३ साल की वारंटी भी देती है।

OLA S1X+ सात अलग अलग कलर वैरिएंट्स में मौजूद है और इसकी एक्स शोरूम कीमत है 89.9 हज़ार रूपए।

OLA S1X+ Electric Scooter ( Image Credit:- Trakin Auto )

BOUNCE INFINITY E1 : Best Electric Scooter under 1 Lakh

बाउंस की इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है और इसकी बहुत ही डिज़ाइन की वजह से सड़को पर लोग इससे काफी नोटिस भी करते है। इंफिनिटी इ तीन ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है. ड्रैग, इको और पावर। पावर मोड में ड्राइविंग करने पर ये स्कूटर 65 Km/h की स्पीड देती है। इसके साथ ही इसमें 2 KWh वाली वॉटरप्रूफ लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चल सकती है।

BOUNCE INFINITY E1 पांच कलर वैरिएंट्स में आती है और भारत में इसकी कीमत 1 लाख से 1.12 लाख तक जाती है।

BOUNCE INFINITY E1 Electric Scooter ( Image Credit:- Trakin Auto )

HERO ELECTRIC PHOTON HX : Best Electric Scooter under 1 Lakh

हीरो की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 72 V लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक ये बैटरी पैक नार्मल चार्जर से चार्ज करने पर 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 108 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। टॉप स्पीड की बात करे तो ये स्कूटर 45 kmph की स्पीड तक जाती है।

HERO ELECTRIC PHOTON HX स्कूटर चार कलर वैरिएंट्स में आती है और भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 96.8 हज़ार रूपए तक जाती है।

HERO ELECTRIC PHOTON HX Electric Scooter ( Image Credit:- Trakin Auto )

SIMPLE DOT ONE : Best Electric Scooter under 1 Lakh

SIMPLE की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 105 kmph की टॉप स्पीड तक जाती है। कंपनी के मुताबिक ये स्कूटर 3.7 kwh बैटरी कैपेसिटी के साथ आती है और इसकी बैटरी को चार्ज करने में लगभग 4 घंटो का समय लग जाता है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 151 किलोमीटर तक चल सकती है

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर वैरिएंट्स में आती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रूपए है।

SIMPLE DOT ONE Electric Scooter ( Image Credit:- Trakin Auto )

ZULU BY KINETIC GREEN : Best Electric Scooter under 1 Lakh

KINETIC GREEN की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.5 घंटे में लगभग 80% चार्ज हो जाती है। 2.27 kwh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आने वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 104 km तक चल सकती है। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक भी जा सकती है।

KINETIC GREEN की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 95 हज़ार रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ आती है।

ZULU BY KINETIC GREEN Electric Scooter ( Image Credit:- Trakin Auto )
Exit mobile version