भारत में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए जॉब प्लेसमेंट पैकेज में हाल ही में काफी बढ़ोतरी देखने मिली है । आईआईटी ( IIT ) और आईआईएम ( IIM ) जैसे प्रतिष्ठित कॉलेज अकेले नहीं हैं जो युवाओं को 1 लाख रुपये तक के बड़े पैकेज ऑफर दे रहे हैं। The International Institute of Information Technology Naya Raipur (IIIT-NR) की B.Tech छात्रा राशि बग्गा एक बहुत बढ़िया उदाहरण है इस बात की उन्होंने 86 Lakh रुपये का सालाना जॉब पैकेज हासिल करके इतिहास रच दिया है ।
2023 तक, यह प्लेसमेंट पैकेज IIIT-NR किसी भी स्टूडेंट के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। कुछ दिन पहले ही राशि बग्गा को एक दुसरी कंपनी ने भी नौकरी का ऑफर दिया था पर उन्हें उम्मीद थी की उन्हें इससे भी बेहतर मौका मिल सकता है इसलिए उन्होंने आगे और इंटरव्यूज दिए और आखिर में उन्हें ये पैकेज ऑफर हुआ
IIIT ने बताया की जिस कंपनी ने राशि बग्गा को ये 86 Lakh का पैकेज ऑफर किया है उसी कंपनी ने पिछले साल चिंकी करदा नाम की एक स्टूडेंट 57 लाख का पैकेज ऑफर किया था जो उस वक़्त का सबसे बड़ा ऑफर था।
IIIT-NR के ही एक और स्टूडेंट योगेश कुमार को एक बड़ी कंपनी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर 56 लाख का पैकेज ऑफर हुआ है।
2020 में IIIT-NR के ही रवि कुशवाहा नाम के स्टूडेंट को 1 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ था पर COVID – 19 की वजह से रवि कंपनी ज्वाइन नहीं कर पाए थे। IIIT-NR के प्लेसमेंट सेल ने बताया की फिलहाल कॉलेज का एवरेज पैकेज 16 लाख रूपए है।