Bihar Pond Stolen : बिहार में रातोंरात हुई तालाब चोरी, वहां बन गई एक छोटी सी झोपड़ी

Bihar Pond Stolen Case : बन गई एक छोटी सी झोपड़ी

बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी अजीब तालाब चोरी की घटना निकल कर आयी जहा लोगो ने पूरा का पूरा तालाब ही चुरा लिया और उस जगह पर एक झोपडी भी बना डाली।
गांव वालो का कहना है की वो तालाब पानी का एक मुख्य स्त्रोत था और खेती के लिए भी उसका इस्तेमाल होता था।

Bihar Pond Stolen case : भू माफिया ने की चोरी

बिहार में हुई इस बड़ी ही अजीब सी तालाब चोरी में पुरे के पुए तालाब को ही चुरा लिया गया और उसके बाद वह पर एक झोपडी भी बना दी गयी। गांव वालो का कहना है की इस तालाब का इस्तेमाल खेती के कामो में होता था रातो रात इस तालाब को रेत से भर दिया गया और वह झोपडी बना दी गयी जैसे वह कभी कोई तालाब हुआ ही न करता हो। गांव वालो ने इस चोरी की शिकायत पुलिस में की तोह पुलिस ने बताया की चोरी भू माफिया द्वारा की गयी है।

View this post on Instagram

A post shared by Neon Man (@neonmannews)

Bihar Pond Stolen case : गांव वाले है गुस्सा

भू माफिया ने रात के अँधेरे में तालाब को रेत से भर कर उसे समतल जमीन बना दिया और उस पर झोपडी भी बना दी जैसे मानो वह कभी कोई तालाब था ही नहीं। गांव वालो को इस चोरी के बारे में तब पता चला जब उन्होंने रात में ट्रको की और भारी मशीनरी की आवाज़ सुनी और फिर पुलिस को इस बात पर सतर्क किया। पर गांव वाले इस चोरी से बेहद गुस्से में है क्युकी उनके मुताबिक ये तालाब न केवल खेती के लिए इस्तेमाल होता था बल्कि जानवरो के लिए भी था।

Bihar Pond Stolen case : पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस चोरी की जांच सुरु कर दी है और पुलिस के मुताबिक तालाब को 10 -15 दिनों में रेत से भरा गया है और तालाब को रेत से भरने का काम रात को किया जाता था और भारी मशीनरी का इस्तेमाल करके तालाब को समतल बना दिया गया और वहां पर झोपडी बना दी गयी।

बिहार में हुई अजीब सी तालाब चोरी की घटना पर आपकी क्या राय है कमेंट में बताइये और ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *