Site icon NEWZ BUZZ

Celebs Fees For one Instagram Post : ये सेलेब्स एक इंस्टा पोस्ट से कमाते है करोडो, विराट कोहली है टॉप पर

Celebs Fees For one Instagram Post:ये सेलेब्स एक इंस्टा पोस्ट से कमाते है करोडो, विराट कोहली है टॉप पर

सेलिब्रिटीज को इंस्टाग्राम पर एक स्पोंसर्ड पोस्ट करने के लिए करोडो रुपये तक दिए जाते है और ये रकम इन सेलिब्रिटीज की पॉपुलैरिटी और फोल्लोवेर्स के नंबर्स पर निर्भर करती है

वैसे तोह आये दिन विराट कोहली क्रिकेट में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनाते रहते है. जैसे हाल ही में हुए ODI वर्ल्ड कप में उन्होंने 50 शतक पुरे करके सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. और ऐसे ही अध्भुत खेल के कारन विराट कोहली दुनिया भर में काफी मशहूर भी है और ना केवल भारत में बल्कि वह पुरे एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलो किये जाने वाले सेलब्रिटी भी है.इसलिए विराट कोहली इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले सेलिब्रिटी बन गए है।

विराट कोहली के अलावा कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैसे सेलिब्रिटीज के भी करोडो फोल्लोवेर्स है। अपने इन फोल्लोवेर्स की वजह से ये सेलिब्रिटीज इंस्टाग्राम पर एक स्पोंसर्ड पोस्ट करने के करोडो कमा पाते है। तो आइये जानते Celebs Fees For one Instagram Post

विराट कोहली – Celebs Fees For one Instagram Post

विराट कोहली के आज इंस्टाग्राम पर 258 मिलियंस यानी लगभग 26 करोड़ फॉलोवर्स है। विराट इंस्टग्राम पर काफी एक्टिव रहते है और एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली एक इंस्टग्राम पोस्ट करने के लिए 14 करोड़ रुपये लेते है। इसी वजह से आज विराट कोहली इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले सबसे बड़े सेलिब्रिटी भी बन चुके है।

कटरीना कैफ – Celebs Fees For one Instagram Post

बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर 76 मिलियंस यानी लगभग 8 करोड़ फॉलोवर्स है। रिपोर्ट के अनुसार कटरीना कैफ एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए १ करोड़ रुपये लेती है जो विराट कोहली के सामने काफी काम है। कटरीना से ज्यादा पैसे बॉलीवुड के दूसरे सेलिब्रिटी जैसे आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण चार्ज करते है।

आलिया भट्ट – Celebs Fees For one Instagram Post

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट काफी पॉपुलर है और इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 81.9 मिलियंस फॉलोवर्स है। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी मूवी “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ” बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1.5 से 2 करोड़ रुपयों तक चार्ज करती है।

दीपिका पादुकोण – Celebs Fees For one Instagram Post

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 75.7 मिलियंस फॉलोवर्स है। एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका एक स्पोंसर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए २ करोड़ रुपये फीस चार्ज करती है।

रणवीर सिंह – Celebs Fees For one Instagram Post

हमेशा अपने कपड़ो के वजह से सुर्खियों में रहने वाले रणवीर सिंह को इंस्टाग्राम पर 69.4 मिलियंस लोग फॉलो करते है। अपनी इसी पॉपुलैरिटी की वजह से
रणवीर सिंह कई सारे ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर एक इंस्टाग्राम पोस्ट करने के लिए 1 करोड़ रुपये तक कमा लेते है।

अक्षय कुमार – Celebs Fees For one Instagram Post

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार की पॉपुलैरिटी का अंदाज आप इस चीज़ से लगा सकते है के आज इंस्टाग्राम पर उन्हें 65.8 मिलियंस से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते है और एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार एक स्पोंसर्ड इंस्टा पोस्ट करने के लिए ३ करोड़ रुपये तक चार्ज करते है

 

Exit mobile version